एक दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यक्रम में आयोजित हुआ publicpravakta.com

 


एक दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यक्रम में आयोजित हुआ


 अनूपपुर :- राज्य आनंद संस्थान भोपाल के तत्वाधान में अनूपपुर में एक दिवसीय अल्प विराम परिचय कार्यक्रम शासकीय एकलव्य उमावि अनूपपुर में 17 नवंबर 2022  को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 61 नव-  आनंदक, 8 आनंदक सहयोगी उपस्थित रहे।  कार्यक्रम में राज्य आनंद संस्थान से पधारे श्री प्रदीप महतो, मास्टर ट्रेनर संतोष तिवारी, नेहा तिवारी व रामकुमार राठौर द्वारा  रोचक ढंग से परिचय प्राप्त करने के उपरांत आकर्षक ढंग से अल्पविराम  अन्तर्गत जीवन का लेखा जोखा, रिश्ते, सीसीडी व फ्रीडम ऑफ ग्लास से परिचय कराया गया।

 कार्यक्रम के समापन में नोडल अधिकारी व डीपीसी हेमंत खैरवाल द्वारा सभी आनंदको को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम आयोजन में मास्टर ट्रेनर एवं ज़िला संपर्क व्यक्ति संतोष तिवारी, मास्टर ट्रेनर नेहा तिवारी, आनंद सहयोगी रामकुमार राठौर, दिनेश मिश्रा, हीरालाल बैगा,संजय पांडेय, संतोष यादव, उत्तम साहू, रश्मि मिश्रा, अमित शुक्ल शिक्षिका का सहयोग सराहनीय रहा।

     कार्यक्रम का आयोजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य आनंद संस्थान भोपाल के निर्देशन पर ज़िले के नोडल अधिकारी व डीपीसी हेमंत खैरवाल  के नेतृत्व में किया गया।



एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget