स्थापना दिवस के अवसर पर एबीवीपी इगन्टू द्वारा गूगल मीट के माध्यम से ई -संगोष्ठी किया गया आयोजित
अनूपपुर :- मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय इकाई द्वारा ई -संगोष्ठी( समृद्ध मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़) गूगल मीट के माध्यम से आयोजित किया गया, इस संगोष्ठी का विषय युवा ही बनाएंगे समर्थ मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ रहा, इस ऑनलाइन संगोष्ठी में अटल बिहारी हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति प्रोफ़ेसर खेम सिंह डहेरिया जी, अभाविप केंद्रीय कार्यकरणी के विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ रघुराज किशोर तिवारी एवं महाकौशल प्रांत मंत्री आशुतोष तिवारी प्रमुख रूप से अपने विचार रखने के लिए उपस्थित रहे। जहां अटल बिहारी विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति खेम सिंह डेहरिया जी ने अपने विचारों ने कहा कि किसी देश का भविष्य युवा ही तय करते हैं एवं छात्र शक्ति ही प्रदेश को समर्थ एवं सशक्त बना सकती है इसमें युवाओं का एक अमूल्य योगदान रहता है, वही भविप केंद्रीय कार्यकारिणी विशेष आमंत्रित सदस्य डॉक्टर रघुराज किशोर तिवारी जी ने विचार रखते हुए कहा भारत युवाओं का देश है और वह दिन दूर नहीं जब भारत विश्व गुरु बनेगा और युवा एवं छात्रों का विशेष योगदान इसमें रहेगा एवं प्रांत मंत्री आशुतोष तिवारी जी ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहां कि मध्य प्रदेश एवं भारत देश जिस प्रकार से युवा शक्ति एवं शक्ति शक्ति की वजह से विश्व में एक अलग पहचान बना रहा है वह दिन दूर नहीं जब भारत विश्व गुरु बन जाएगा, साथ ही इस संगोष्ठी का संचालन प्रांत कार्यकारिणी सदस्य ऋतुराज पटेल वही संगोष्ठी में विचार रखने के लिए उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद एवं आभार हेतु जिला संयोजक आयुष राय ने किया किया। विश्वविद्यालय के छात्र एवं विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं उपस्थित रहें इस संगोष्ठी में उपस्थित रहे एवं सभी को उपस्थित अतिथियों ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।