आनंद ग्राम मानपुर में आयोजित हुआ अल्पविराम कार्यक्रम
अनूपपुर :- राज्य आनंद संस्थान भोपाल के तत्वाधान में अनूपपुर ज़िले के आनंद ग्राम में 16 नवंबर 2022 को अल्पविराम परिचय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक विद्यालय मानपुर के परिसर में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित 46 ग्रामीणों से राज्य आनंद संस्थान से पधारे श्री प्रदीप महतो द्वारा रोचक ढंग से परिचय प्राप्त करने के उपरांत मनोरंजक गतिविधि के माध्यम अल्पविराम व राज्य आनंद संस्थान एवं विभाग से परिचय कराया गया।
कार्यक्रम में ज़िले से मास्टर ट्रेनर एवं ज़िला संपर्क व्यक्ति संतोष तिवारी, आनंद सहयोगी रामकुमार राठौर, दिनेश मिश्रा, हीरालाल बैगा, शिक्षिका चंद्रकला पंत व सरपंच महोदय का सहयोग रहा।
कार्यक्रम का आयोजन नोडल अधिकारी व डीपीसी हेमंत खैरवाल के निर्देशन में किया गया।