अनूपपुर :- 10/11/2022/ जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पसला मे गुरुवार की दोपहर अपने ही खेत में धान काट रही 50 वर्षीय महिला को एक काले रंग की बंदर ने बाए हाथ की कलाई बुरी तरह काट दिया जिससे गंभीर महिला को निजी वाहन से परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय लाकर उपचार हेतु भर्ती किया गया है ।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय महिला बसंती प्रजापति पति मनीराम प्रजापति जो गुरुवार की दोपहर3 बजे के लगभग अपने ही खेत में अकेले धान काट रही थी तभी पास में लगे बबूल के पेड़ में बैठा एक काले रंग का बंदर अचानक खेत में कूद कर महिला के हाथ को बुरी तरह दांतों से काट दिया बंदर के हमले करता देख हो -हल्ला करने पर अड़ोस-पड़ोस के लोग पहुंचे तथा बंदर को वहां से भगाया जिसके बाद महिला को निजी वाहन से जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर ड्यूटी डॉक्टर को दिखाने पर उपचार करते हुए महिला को भर्ती किया गया है,घटना की जानकारी ड्यूटी डॉक्टर द्वारा वन परीक्षेत्र अधिकारी अनूपपुर को अग्रिम कार्यवाही के लिए सूचना भेजा है।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर