विश्वविद्यालय प्रशासन के मनमानी एवं तानाशाही रवैया के खिलाफ एबीवीपी ने किया प्रदर्शन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय इकाई द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन के मनमानी एवं तानाशाही रवैया के खिलाफ प्रशासनिक भवन के समक्ष एकत्रित होकर प्रदर्शन किया
अनूपपुर/अमरकंटक :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ऋतुराज पटेल विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षा का समय है परंतु लाइब्रेरी का समय कम होने के कारण विद्यार्थियों को पढ़ाई की समस्या होती है, परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा दो तीन बार यह विषय से अवगत कराया गया परंतु विश्वविद्यालय प्रशासन सुस्त रवैया के कारण छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों को छात्रावास आवंटित नहीं करने के कारण कैंपस के बाहर रह रहे छात्रों को विश्वविद्यालय में प्रवेश करने से रोक दिया जाता है जिससे वह लाइब्रेरी में आकर अध्ययन नहीं कर पाते, यह विश्वविद्यालय प्रशासन के छात्र विरोधी दवाइयों को दर्शाता है प्रशासन द्वारा लगातार छात्रों की आवाज दबाने की कोशिश की जाती है परंतु छात्र हित का कार्य आने पर कदम पीछे कर लिए जाते हैं, इस विषय को लेकर विद्यार्थी परिषद ने प्रदर्शन किया और अगर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जल्द मांगे पूरी नहीं की जाती विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी !