एन सी सी कैडेट्स के द्वारा अमरकंटक में रामघाट पर किया गया स्वछता का कार्य
अनूपपुर/अमरकंटक :- मां नर्मदा स्वच्छता अभियान- एन सी सी के केडिटों के द्वारा मां नर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक में रामघाट पर किया गया । इस अभियान में एन सी सी के 122 किडिटों ने भाग लिया। जिसमें इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी के 42 केडिट और जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक के 80 केडिट शामिल हुए । जवाहर नवोदय विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा नदी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया , आज दिनांक 27. 11. 2022 को एनसीसी दिवस के अवसर पर 7 मध्य प्रदेश (ई) एनसीसी शहडोल के कमान अधिकारी कर्नल शरद पाठक के आदेश अनुसार एवं विद्यालय की प्राचार्य सुश्री कविता सिंह के निर्देश में विद्यालय के एनसीसी अधिकारी श्री महेश्वर द्विवेदी, कला - शिक्षिका श्रीमती विद्या सोनी एवं शहडोल के यूनिट से हवलदार अरविंद सिंह, एस यू ओ मयंक सिंह, यू ओ धन सिंह, यू ओ संस्कार सोनी, सी एस एम चंद्रवीर के साथ विद्यालय के 80 कैडेट्स ने अमरकंटक स्थित नर्मदा मंदिर प्रांगण एवं रामघाट पर फैले पॉलिथीन, कचरा आदि को साफ कर लोगों को नदियों को स्वच्छ रखने की अपील की ।