जनपद जैतहरी के सीईओ का वाहन को मेटाडोर ने मारी टक्कर, कोई हताहत नही
अनूपपुर :- जनपद पंचायत जैतहरी के सीईओ गगन वाजपेई एवं एसडीओ रिंकू सोनी व उपयंत्री इंद्रजीत पटेल सभी निरीक्षण के लिए ग्राम पंचायत ओढेरा जा रहे थे, तभी रास्ते मे सामने से तेज रफ्तार से आ रहा मेटाडोर ( 709 ) वाहन ने सामने से सीईओ जैतहरी के वाहन में टक्कर मार दी, जिससे जनपद सीईओ का वाहन के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है ? व वहां में सवार एसडीओ रिंकू सोनी को मामूली चोटे आई है। सीईओ एवं उपयंत्री इंद्रजीत पटेल सुरक्षित है।