जन अभियान परिषद की पहल पर असहाय वृद्धा को मिली ट्राई सायकिल
दिव्यांग महिला को सामाजिक सरोकार ए उपलब्ध करवाई ट्राइसाइकिल
अनूपपुर :- कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के कुशल मार्गदर्शन में म. प्र.जन अभियान परिषद् अनूपपुर द्वारा जल, उर्जा, संस्कृति संरक्षण के साथ पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु विभिन्न सराहनीय कार्य निरंतर किये जा रहे हैं। ऐसे ही सामाजिक सरोकार के तहत जन अभियान परिषद की प्रफुस्टन समितियां भी विभिन्न कल्याणकारी कार्य करते रहे हैं। ऐसे ही एक घटनाक्रम के तहत ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बुढा़नपुर सेक्टर-03 ने बुढानपुर की असहाय वृद्धा कुंवरिया चौधरी, जो विकलांग है, को जन सहयोग से ट्राई सायकिल प्रदान की गयी।
जन अभियान परिषद के सदस्यों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुढानपुर की प्रस्फुटन समिति द्वारा इन्हे श्यामनारायण मिश्रा से संपर्क करके वृध्दावस्था सहारा हेतु बुढा़नपुर से 10 किलोमीटर जमुना से लाकर बुढा़नपुर में इनके घर में जाकर ट्राइसाइकिल प्रदान किया गया ।इसके माध्यम से यह वृद्ध महिला सरलता से अपना जीवन यापन कर सकेगीं। जिला समन्वयक उमेश पाण्डेय ने बतलाया कि समय समय पर संस्था द्वारा म.प्र.जन अभियान परिषद् के मार्गदर्शन में इस प्रकार के कार्य किये जा चुके हैं । आगे भी इस प्रकार के सामाजिक व मानव कल्याण के लिये म. प्र.जन अभियान परिषद् अनूपपुर की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बुढा़नपुर प्रतिबद्ध है। इस पुनीत कार्य में समिति के प्रतिनिधि छविकांत मिश्रा व युवा साथी सिध्दार्थ मिश्रा का योगदान रहा। समिति के सहयोग भाव की सर्वत्र सराहना हो रही है।