बीमारी से परेशान युवक ने लगाई फांसी
ग्राम पंचायत दारसागर का मामला
अनूपपुर :- थाना भालूमाड़ा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत दारसागर के रहने वाले एक 37 वर्षीय व्यक्ति बृजेश कुमार पिता स्वर्गीय दयाराम पांडे 6 नवंबर 2022 की सुबह लगभग 5:00 बजे घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।जानकारी में बताया गया कि मृतक बृजेश कुमार लंबे समय से सांस की बीमारी से परेशान चल रहा था और कुछ ही दिनों पहले अपना उपचार करा कर घर वापस आया था घर में मृतक और उसकी बुजुर्ग मां रहते थे । 6 नवंबर 2022 को सुबह जब मृतक की मां घर का दरवाजा खोली तो पुत्र बृजेश कुमार फांसी पर लटकता हुआ नजर आया, घटना की जानकारी थाना भालूमाड़ा पुलिस को दी गई मौके पर हंड्रेड डायल के पायलट संजय वर्मा पुलिस स्टाफ अमरदास पनिका एएसआई रघुराज एवं राजकुमार परस्ते शिव मौर्य मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा तैयार करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है मामले की विवेचना पुलिस के द्वारा की जा रही है