योग आरोग्य और सुख-समृद्धि प्राप्ति का मार्ग
महिला पतंजलि समिति अनूपपुर की महिलाओं ने जबलपुर कार्यक्रम में शामिल होकर योग के प्रचार-प्रसार का व्यक्त किया संकल्प
अनूपपुर :- योग इच्छाशक्ति को मजबूत बनाने और लक्ष्य को प्राप्त करने में सहयोगी है। अपने जीवन में योगी होना एक ईश्वरीय दायित्व होने का पुण्य कार्य है। योग से सब कुछ जुड़ा है। इससे सभी का कल्याण होता है। योग स्वास्थ्य को निरोग रखने में काफी हद तक कारगर है। योग करने से आरोग्य मिलता है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। योग ही एक ऐसी विद्या है, जिसे करने से हम हर पल आनंद उठाते हैं। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा जबलपुर में 13 नवम्बर 2022 रविवार को आयोजित प्रांतीय महिला सम्मेलन में योग के तपोनिष्ठ जनों ने योग के संबंध में अनेक हितकारी बातें बताईं गईं। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश प्रभारी ज्योती दीदी व अन्य सहयोगी बहनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आयोजित कार्यक्रम में पतंजलि महिला प्रभारी प्रमुख साध्वी देवप्रिया दीदी एवं देवादीति दीदी के मार्गदर्शन का सभी बहनों ने लाभ लिया। अनूपपुर महिला पतंजलि समिति की जिला प्रभारी ऊर्जावान बहन श्रीमती सुधा मालवीय के नेतृत्व में जिला एवं तहसील की सभी बहनें मधु खर्द, सारिका निगम, बिन्दु सिंह, वंदना जैन, निर्मला मिश्रा, लक्ष्मी थवानी, रेखा सोनी, विमला त्रिपाठी, अर्चना मिश्रा, उमा सोनी, श्रीमती मानके, सुनीता सिंह परिहार, बृहस्पति कश्यप, प्रियंका, संजू, ऋतु ने सहभागिता करते हुए योग के व्यापक प्रचार-प्रसार तथा लोगों को योग की शिक्षा देने का संकल्प व्यक्त किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए श्रीमती सारिका निगम ने बताया कि जबलपुर में आयोजित प्रांतीय महिला सम्मेलन में पतंजलि योग पीठ से जुड़ी विभूतियों का मार्गदर्षन प्राप्त हुआ तथा जीवन में योग के महत्व के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि अनूपपुर में योग विधा के संबंध में लोगों को जोड़ने के लिए महिला पतंजलि योग समिति के माध्यम से सार्थक प्रयास किए जाएंगे।