देशी कट्टा के साथ युवक  गिरफ्तार, मामला दर्ज publicpravakta.com


 देशी कट्टा के साथ युवक  गिरफ्तार, मामला दर्ज


अनूपपुर :-  राजेन्द्रग्राम पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर ग्राम शिवरीचंदास के करौंदी तिराहे पर बल्लू उर्फ शैलेष शर्मा पुत्र पुरूषोत्तम शर्मा निवासी शिवरीचंदास को देशी कट्टा हवा में लहराते हुए आने जाने वाले राहगीरों को धमका रहा था। पकड़ने पर देशी कट्टा रखने का कोई वैध लायसेन्स नही होना बताया। जिस पर आरोपित के कब्जे से एक लोहे का बना देशी कट्टा जिसकी बैरेल में एक नग जिंदा कारतूस लगा हुआ था। आरोपित को गिरफ्तार कर थाना राजेन्द्रग्राम में अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है। नगर निरिक्षक राजेन्द्रग्राम नरेन्द्र पाल ने बताया कि रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि बल्लू उर्फ शैलेष शर्मा आने जाने वाले लोग डरा घमका रहा हैं जिससे जोग निकल नही पा रहे हैं। जिस पर पुलिस मौंके पर पहुंच कर एक व्यक्ति हाथ में कट्टा लिये हुये लहरा रहा था, जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। जो 21 वर्षीय बल्लू उर्फ शैलेष शर्मा पुत्र पुरूषोत्तम शर्मा निवासी शिवरीचंदास का अपने हाथ में देशी कट्टा लेकर हवा में चमका कर आने जाने वाले राहगीरों को चमका धमका रहा है। जिससे लोग डर के कारण निकल नही रहे हैं। पूछतांछ पर देशी कट्टा रखने का कोई वैध लायसेन्स नही होना बताया। आरोपित के कब्जे से एक लोहे का बना देशी कट्टा जिसकी बैरेल में एक नग जिंदा कारतूस लगा हुआ था। आरोपित को गिरफ्तार कर थाना राजेन्द्रग्राम में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है। इस कार्यवाई में राजेन्द्रग्राम निरीक्षक नरेन्द्र पाल सहित उपनिरी. प्रवीण कुमार साहू, आर. छोटेलाल साहू, चा.आर. रामेश्वर खोड़े शामिल 

रहे

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget