मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला ने घर मे लगाई फांसी
अनूपपुर :- 18/11/2022/ कोतवाली अनूपपुर से 15 कि.मी. दूर स्थित ग्राम बिजौडी में 30 वर्ष की महिला ने अपने मायके वाले घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,मृतिका के आत्महत्या करने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है,घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्यवाही प्रारंभ की है ।
इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार ग्राम बिजौडी निवासी 26 वर्षीय रामदेव पिता कोदूलाल केवट ने कोतवाली अनूपपुर में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई थी उसकी बहन ललिता केवट पति रवि केवट 30 वर्ष विगत 3-4 वर्षों से अपने बच्चों के साथ मायके में ही रहती है तथा मानसिक रूप से विक्षिप्त है वह गुरुवार की रात घर में खाना पीना बाद रही है,शुक्रवार की सुबह घर का भतीजा मोहन केवट जो अटारी से पैरा निकालने चढा रहा तो देखा कि बुआ ललिता अटारी के बडेरी में रस्सी से फांसी लगाकर मृत स्थिति में लटकी है जिसकी जानकारी मिलने पर थाने में सूचना की गई जिस पर कोतवाली अनूपपुर पुलिस मौके में पहुंचकर मृतिका के शव का पंचनामा एवं गवाहों के कथन लेने बाद शव परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेजकर जांच प्रारंभ की है,समाचार लिखे जाने तक मृतिका के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है ।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर