बीरेंद्र सिंह को मिला प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व
अनूपपुर :- एम .पी .वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन भोपाल प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय राधाबल्लभ शारदा जी के अनुशंसा पर अनूपपुर से प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर बीरेंद्र सिंह जी को कार्यभार सौंपा गया है। बीरेंद्र सिंह जी ने विगत वर्षों से संभागीय अध्यक्ष के पद पर बखूबी कार्य करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया ।इसी वजह से संगठन को और मजबूत करने हेतु और संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए बीरेंद्र सिंह जी को पदोन्नत करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व प्रदान किया गया है। एम.पी. वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष श्री राधा वल्लभ शारदा जी, समस्त पदाधिकारी गण तथा सदस्यों द्वारा बीरेंद्र सिंह जी को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई प्रेषित की गई तथा उन्हें इस गरिमामयी पद के लिए सर्वाधिक उपयुक्त बताते हुए आशा व्यक्त की गई कि वह संगठन को नवीन ऊंचाइयों पर ले जाएंगे तथा सदा संगठन तथा पत्रकारिता के हित और विकास के लिए कार्य करते रहेंगे और समाज के विकास के चौथे स्तंभ की नींव मजबूत करने में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करेंगे।