बिलासपुर मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय एक दिवसीय दौरे पर पहोचे शहडोल
अनूपपुर :- बिलासपुर से शहडोल तक विशेष ट्रेन विंडो से निरीक्षण करते हुए आगमन हुआ , निरीक्षण के दौरान कैरिज विभाग शहडोल के कर्मचारी की कार्य के दौरान अमलाई स्टेशन में हार्ट अटेक से मृत्यु होने की सुचना मिलते ही अमलाई पहुंच कर संवेदना व्यक्त , मृतक कर्मचारी परिवार को तत्काल मदद करने का निर्देश दिया
लगभग 10 बजे सुबह शहडोल वापस आकर सभी विभागों की समीक्षा बैठक कर उचित दिशा निर्देश जारी किया गया इसके बाद एकल मान्यता प्राप्त संगठन रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा शहडोल के प्रतिनिधियों ने संयुक्त महामंत्री एवं सी आई सी प्रभारी लक्ष्मण राव एवं शाखा शहडोल के सचिव बालकृष्ण बंगारी के नेतृत्व में शाखा पदाधिकारी अध्यक्ष सी एन सिंह , एच आर शर्मा, दीपक बाक्ची , अनुप सोनटके , राममिलन यादव अनील सिंह, सन्टू कुमार आदि के मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर को रेलवे कर्मचारी एवं रेलवे कालोनी के समस्या निराकरण हेतु 16 सुत्रीय ज्ञापन दिया गया, डीआरएम बिलासपुर रेलवे मजदूर कांग्रेस के ज्ञापन तत्काल बिंदुबार चर्चा कर निराकरण का आदेश दिया
रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा शहडोल के द्वारा दिए गए ज्ञापन के प्रमुख मुद्दे थे :- रेलवे हॉस्पिटल शहडोल में स्टाफ की कमी दूर करने एवं अन्य सुविधाएं बढ़ाने की मांग की गई , रेलवे कर्मचारियों का बिजली किराया मासिक बिल रीडिंग करने की मांग की गई , रेलवे कॉलोनी के खराब सड़क पानी के समस्याओं को दूर करने का मांग उठाई गई रेलवे आवासों में कोताही रंगाई काम तत्काल करने की मांग की गई रेलवे कॉलोनी की सफाई व्यवस्था हेतु नई व्यवस्था चालू कर ट्रैक्टर प्रतिदिन संचालित करने की मांग की गई शहडोल रेलवे खेले मैदान में तत्काल स्टेट ड्रेस चेंजिंग रूम बनाने की मांग की गई शहडोल रेलवे टीटी स्टाफ के कर्मचारियों के वर्तमान रोस्टर के कारण टीटी स्टाफ को 3 दिन के बाद हेड क्वार्टर आने पर मजदूर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज की जिस पर मंडल रेल प्रबंधक में तत्काल रोक लगाने का आदेश जारी किया , बैकुंठपुर , बिजुरी , शहडोल , अनूपपुर , कोतमा मौहरी, उमरिया रेल कॉलोनी के खस्ताहाल सड़कों को तत्काल बनाने का मांग उठाई गई , महिला रेल कर्मचारियों के लिए है हर कार्यालय में महिला टॉयलेट बनाने की मांग रखी गई , ट्रैकमेंटेनर स्टाफ के लिए स्टोर टूल बॉक्स बनाने की मांग की गई , रेलवे कॉलोनी के आवासों की खिड़की दरवाजे एवं मरम्मत के कार्य कराने का भी मांग उठाया गया , रनिंग स्टाफ शहडोल के लिए साइकिल स्टैंड का विस्तार करना या बनाने की मांग रखी गई , कमर्शियल विभाग के पार्सल कर्मचारियों के 8 घंटा रोस्टर की मांग उठाई , ट्रेन लाइटिंग व लोकों मेंटेंनेंस स्टाफ के लिए कार्यालय की नवीनीकरण की मांग उठाई गई साथ ही अन्य कई महत्वपूर्ण मांगों पर भी विस्तार से चर्चा हुई