नगर परिषद बनगवां के जनप्रतिनिधियों के द्वारा खिलाड़ियों को भेंट की गई बालीवाल सामग्री  जिला संघ ने धन्यवाद ज्ञापित किया publicpravakta.com

 


नगर परिषद बनगवां के जनप्रतिनिधियों के द्वारा खिलाड़ियों को भेंट की गई बालीवाल सामग्री


 जिला संघ ने धन्यवाद ज्ञापित किया


अनूपपुर :- न्यु राजनगर व्हालीवाल ग्राउण्ड मे आज नगरपरिषद बनगवा के  अध्यक्ष द्वारा व वार्ड कमांक 11  पार्षद  बिकास प्रताप सिह व वार्ड  कमांक 1 के षार्षद पति  जितेन्द्र पनिका जी द्वारा वच्चो को व्हालीवाल व व्हालीवाल नेट प्रदाय किया गया इस अवसर पर जिला ०हाली बाल संथ से रामचन्द्र यादव व सहसचिव श्री हरिशंकर यादव जी उपस्थित रहे, खिलाड़ियों को वॉलीबॉल खेल सामग्री प्रदान करने पर जिला बॉलीबॉल एसोसियशन के संरक्षक लक्ष्मण राव ,अरुण कुमार सिंह ,आशीष त्रिपाठी ,पंकज अग्रवाल ,अध्यक्ष  चैतन्य मिश्रा ,कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह ,रामखेलावन राठौर संघ के  संरक्षक मंडल के दिनेश पटेल ,सचिव रामचंद्र यादव,उपाध्यक्ष अमित शुक्ल ,विनोद पांडेय  ,सोमनाथ प्रचेता ,विनोद सोनी ,रमेश तिवारी ,कोषाध्यछ प्रदीप यादव ,सह कोषाध्यछ उमेश राय,सह सचिव दिनेश कुमार चंदेल ,मिथलेश सिंह नेताम ,सतेंद्र दुबे ,हरिशंकर यादव आदि ने धन्यवाद ज्ञापित किया और अन्य नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों  से भी अपने अपने नगर में खिलाड़ियों को सामग्री देकर प्रोत्साहित करने का आह्वान भी किया है

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget