ग्राम भुलकहा पहुंचने पर कमिश्नर का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
कमिश्नर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
अनूपपुर :- कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा के नर्मदा पदयात्रा के दौरान आज ग्राम भुलकहा पहुंचने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान एडीजीपी श्री डीसी सागर ने ग्रामीणों को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने की शपथ दिलाई वही नर्मदा नदी को स्वच्छ और सुंदर बनाने की भी शपथ दिलाई। ग्रामीणों ने कमिश्नर को अपने समक्ष पाकर अपनी समस्याएं सुनाई। ग्रामीणों का कहना था कि भुलकहा टोला में एक भी हैंडपंप नहीं है ग्रामीण नर्मदा नदी का पानी उपयोग करते हैं बरसात के मौसम में सिल्क जमा होने के कारण ग्रामीणों को बहुत परेशानी होती है। ग्रामीणों का कहना था कि ग्राम भुलकहा टोला में हैंडपंप लगवाया जाए और मुख्य मार्ग से भुलकहा सड़क बनवाने की मांग की गई तथा भुलकेश्वर घाट में स्नान घाट बनवाने की बात भी कही गई। जिस पर कमिश्नर ने ग्रामीणों कि उक्त सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ को निर्देश दिए कि ग्रामीणों की मांगों को पूरा करने के लिए समुचित कार्यवाही करें। इस अवसर पर एडीजीपी श्री डीसी सागर ने नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने की भी शपथ ग्रामीणों को दिलाई।