अनियंत्रित बाइक फिसलने ने दो युवकों की मौत
अनूपपुर :- जिले के करनपठार थाना क्षेत्र में जोहिला घाट में अनियंत्रित बाइक गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। हादसे में 14 वर्षीय बालक की मौके पर मौत हो गई, वहीं एक इलाज के दौरान मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को खमरौध स्वास्थ केंद्र भिजवाया। दोनों के शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम करवाया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करनपठार के सरई चौकी क्षेत्र के जोहिला घाट में बाइक में सवार दो युवक गिर पड़े। दोनों ही युवक एक ही बाइक से खरसोल से खमरौध जा रहे थे। रास्ते में हिला घाट के पास बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिसमे खरसोल निवासी 14 वर्षीय बालक के सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर मौत हो गई।
और दूसरे घायल युवक को खमरौध स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। अस्पताल पहुंचते ही इलाज के दौरान घायल खरसोल निवासी दूसरे युवक की भी मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को अस्पताल लेकर गई।