पुष्पराजगढ़ एसडीएम के नेतृत्व में रामघाट में गाजर घास को हटाने चलाया गया अभियान
अनूपपुर/पुष्पराजगढ़ :- एस डी एम पुष्पराजगढ़ श्री विवेक केवी के नेतृत्व में मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमरकंटक तथा नगर परिषद के अमले द्वारा आज 8 नवंबर को अमरकंटक स्थित नर्मदा सरोवर राम घाट के आसपास जमी गाजर घास को अभियान चलाकर हटाया गया राम घाट स्थित इस भूमि को उद्यान हेतु आरक्षित किया गया है। स्वच्छता अभियान के अनुक्रम में रामघाट के दक्षिण तट की भी साफ सफाई की गई ।