जल संरक्षण, जल संवर्धन, वर्षा जल पुनर्भरण हेतु ग्रामीण जनों के साथ की गई संगोष्ठी
अनूपपुर :- मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम में आज 07/11/2022 को जल जीवन मिशन के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रकी विभाग द्वारा विकासखण्ड- अनूपपुर के ग्राम- छिल्पा एवं धुम्मा में नल जल योजनाओ के क्रियान्वयन , जल संरक्षण, जल संवर्धन, वर्षा जल पुनर्भरण हेतु ग्रामीण जनों के साथ संगोष्ठी कर सभी कार्यों के प्रमुखता से निर्वहन हेतु चर्चा किया गया। VWSC टीम के साथ ग्राम का भ्रमण कर जल के दुरुपयोग से बचाव, कर वसूली हेतु समझाइस देते हुए उनकी जिम्मेदारियों पर चर्चा किया गया।कार्यक्रम मुख्य कार्यपालन यंत्री श्री राजेन्द्र मिश्रा जी के निर्देशानुसार, उपयंत्री श्री मती रमा नायक जी के साथ दिलीप शर्मा द्वारा किया गया।