खाद्य मंत्री ने पोंड़ी में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन का किया लोकार्पण और ग्राम खांड़ा में पीसीसी सड़क का किया भूमिपूजन
अनूपपुर :- राज्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं से किन्ही कारणों से वंचित हितग्राहियों को उनकी पात्रता के अनुसार योजना का लाभ देने के लिए प्रदेष के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के माध्यम से हितलाभ देने का कार्य किया जा रहा है। उक्ताशय के विचार मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने ग्राम खांड़ा में पीसीसी सड़क के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती राठौर, एसडीएम कमलेश पुरी, तहसीलदार भागीरथी लहरे, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार, सिद्धार्थ सिंह, अनिल पटेल, शैलेन्द्र सिंह, सुनील मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
इस अवसर पर खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि ग्राम खांड़ा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, आहार अनुदान योजना, आयुष्मान निरामयम् योजना के पात्र हितग्राहियों को योजना के अनुरूप स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि ग्राम खांड़ा के समुचित विकास के लिए उनके द्वारा वर्ष 1980 से विधायक निर्वाचित होने के उपरांत से सतत् प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने ग्राम खांड़ा में किए गए कार्यों के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी।
बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के किए जा रहे प्रयास - खाद्य मंत्री श्री सिंह
खाद्य मंत्री ने पोंड़ी में 26.99 लाख के उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन का किया लोकार्पण
पोंड़ी तथा आसपास के लोगों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हों। इस उद्देश्य से उप स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना की गई है। यहां के लोगों के द्वारा हमेशा से मेरा कंधा से कंधा मिलाकर सहयोग किया गया है। इसलिए मेरा भी दायित्व है कि मैं भी जन हित में विकास के लिए कोई कोर-कसर न रखूं। उक्ताशय के विचार मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने 26.99 लाख के उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन पोंड़ी के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत पोंड़ी के सरपंच श्री कमल सिंह, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, सिद्धार्थ सिंह, शैलेन्द्र सिंह सहित प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम के मुख्य आतिथ्य की आसंदी से संबोधित करते हुए खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि राज्य सरकार सर्वहारा वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार के प्रयास से ही जिला मुख्यालय अनूपपुर में 200 बिस्तर का अस्पताल स्वीकृत हुआ है। भवन के विस्तार का कार्य किया जा रहा है। हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो। इस दिषा में प्राथमिकता से कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास के तहत चहुंमुंखी विकास के कार्य संकल्पित भाव से किए जा रहे हैं। उन्होंने इस अवसर पर घोषणा की कि विधायक निधि से यात्री प्रतीक्षालय, वन भूमि क्षेत्र की मंजूरी के बाद मार्ग निर्माण बनाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर खाद्य विभाग द्वारा राशन वितरण की व्यवस्था की जानकारी साझा करते हुए कहा कि खाद्यान्न को जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए कलस्टरों का निर्धारण कर राशन परिवहन की व्यवस्था को सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने पोड़ी में राशन पहुंच की सहज व्यवस्था के संबंध में भी आश्वासन प्रदान किया।