सामूहिक श्रमदान से "बोरी बंधान"कर जल संरक्षण का किया गया कार्य publicpravakta.com


सामूहिक श्रमदान से "बोरी बंधान"कर जल संरक्षण का किया गया कार्य


अनूपपुर :-  ग्राम पंचायत टांकी के "बक्कुल मुनि आश्रम" में सेक्टर स्तरीय बैठक व बोरी बंधान कार्यक्रम का आयोजन नवांकुर संस्था प्रतिनिधि श्री विजय शर्मा एवं परामर्शदाता शारदा चौरसिया के सहयोग से व जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक से श्री उमेश पांडेय के मार्गदर्शन में किया गया जिसमे प्रस्फुटन समितियों व छात्रों ने सामूहिक श्रमदान से 111 बोरियो मे रेत भरकर आश्रम के पिछले स्थान पर जल संरक्षण हेतु बोरी बंधान किया गया ताकि भविष्य में जल स्तर कम होने पर भी स्थानीय पशु- पक्षियों को जल के अभाव में प्यासा न रहना पडे साथ ही आमजन की भी जल संबंधी आवश्यकता पूरी हो सके इस पुनित कार्य में सर्वश्रेष्ठ भूमिका समन्वयक ओमप्रकाश सिंह तथा प्रस्फुटन समिति डुमरकछार से त्रिलोकीनाथ, मलगा से चैन सिंह , टांकी से ललन सिंह एवं एमएसडब्लू/बीएसडब्लू छात्र अखिलेश सिंह, दशरथ सिंह, सेमवती किरण प्रजापति, तारावती केवट, यशोदा धनवार एवं अन्य स्थानीय युवाओ की सराहनीय सहभागिता रही

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget