अज्ञात कारणों से युवक ने लगाई फांसी,पुलिस जुटी जांच में publicpravakta.com

 


अज्ञात कारणों से युवक ने लगाई फांसी,पुलिस जुटी जांच में


 अनूपपुर :- कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पोड़ी के छुहाईटोला में एक 35 वर्षीय युवक जो ससुराल में रहता रहा ने मंगलवार की सुबह घर के समीप खेत में लगे महुआ के पेड़ में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्यवाही प्रारंभ की है ।

इस संबंध में अब तक मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत पोड़ी सरपंच कमल सिंह ने कोतवाली थाना अनूपपुर में सूचना दर्ज कराई कि ग्राम पोड़ी के छुहाईटोला निवासी लूसन सिंह गोड का दामाद संजय सिंह पिता पंचम सिंह उम्र 35 वर्ष जो ग्राम बकही थाना चचाई का रहने वाला है जो विगत 10-12 वर्षों से ग्राम पोड़ी में अपने ससुराल में रहकर मजदूरी तथा खेती वाड़ी का काम करता है जो सोमवार को अपने गांव बकही जाकर वहां से देर शाम पोडी लौटा रहा,रात मे खाना पीना खाने बाद घर पर सो गया सुबह उठकर दिशा मैदान जाने बाद मुखारी-कुल्ला किया,इस बीच उसकी पत्नी सोना सिंह घर के बर्तन व नहाने के लिए पड़ोस में हैंडपंप से पानी लेने गई थी तभी सुबह 8 बजे के लगभग पड़ोसी गुड्डा उर्फ नोहर सिंह जो अपने मवेशियो को लेकर जा रहा था तभी उसने देखा कि लूसन सिंह के खेत में लगे महुआ के पेड़ में लूसन सिंह का दामाद संजय सिंह रस्सी से फांसी लगाकर मृत स्थिति में लटका हुआ है जिसकी सूचना परिजनों व मृतक के माता-पिता को देने बाद कोतवाली अनूपपुर में सूचना दी गई,जिस पर सहा,उपनिरीक्षक महिपाल नामदेव मौके में पहुंच कर मृतक के शव को परिजनो से पेड़ से उतरवा कर पंचनामा कार्यवाही करते हुए पीएम हेतु जिला चिकित्सालय भेज कर गवाहों के बयान लेते हुए कार्यवाही प्रारंभ की इस दौरान मृतक के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget