जनप्रतिनिधियों ने मंत्री बिसाहुलाल सिंह के साथ मुख्यमंत्री से की मुलाकात
अनूपपुर :- खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह के साथ जिले के बरगवां अमलाई नगर परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व अन्य जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके निवास पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सभी नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि मै यहीं कामना करता हूं कि आप सभी दायित्व एवं जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी के साथ पूरा करेंगे। और पूरी निष्ठा के साथ जनसेवा करें। प्रदेष के खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा जिले में विभिन्न सडकों की अत्यंत खराब स्थिति के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया एवं मुख्यमंत्री के समक्ष सड़क निर्माण हेतु प्रस्ताव सौंपा गया। जिले की बरगवां अमलाई नगर परिषद से श्रीमती गीता गुप्ता, अध्यक्ष नगर परिषद बरगवां अमलाई, राज तिवारी उपाध्यक्ष नगर परिषद बरगवां अमलाई, बृजेष गौतम जिला अध्यक्ष भाजपा, सुनील चौरसिया अध्यक्ष नगर परिषद डूमर कछार राम अवध सिंह अध्यक्ष नगर पालिका परिषद पसान ,गयबोध मिश्रा जिला उपाध्यक्ष भाजपा , धर्मेद्र सिंह जिलाध्याक्ष पिछडा वर्ग मोर्चा , सुश्री रीनू कोल अध्यक्ष नगर परिषद डोला , शंकर तिवारी उपाध्यक्ष नगर परिषद डोला एवं अन्य जन प्रतिनिधिगण ने मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री से भेंट की।