संकल्पित इच्छा शक्ति के बूते हो सकती है नशा मुक्ति
जन अभियान परिषद की सेक्टर बैठक ताली में संपन्न
अनूपपुर :- जिनके मन में नशा छोडने की इच्छा शक्ति है ,वे सरलता से नशा छोड़ कर समाज की मुख्यधारा में आ सकते हैं। ऐसी दवाएं भी हैं जिनका कुछ खुराक से नशा मुक्ति हो सकती है। अन्यथा नशे की मात्रा को धीरे - धीरे कम करके इसे छोड़ा जा सकता है। समाज में परंपरा के नाम पर या किसी अवसर पर साल में दो - चार बार शराब या नशा करने वालों को नशेडी नहीं कहा जा सकता। ऐसे लोग सरलता से नशा छोड़ सकते हैं। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा के मार्गदर्शन में पुष्पराजगढ के ग्राम ताली में आयोजित जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश पाण्डेय, सरपंच चन्द्रभान सिंह, प्रचार्य राजेश नापित के साथ अन्य लोगों की उपस्थिति मे आयोजित प्रस्फुटन समितियों की बैठक को संबोधित करते हुए उपरोक्त विचार भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं जिले के वरिष्ठ पत्रकार मनोज द्विवेदी ने व्यक्त किये।
शनिवार ,१२ नवम्बर को मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अनूपपुर विकास खंड पुष्पराजगढ़ के पोंडकी सेक्टर क्रमांक 3 की सेक्टर बैठक ग्राम पंचायत ताली में सम्पन्न हुई। इस सेक्टर बैठक में परिषद् के जिला समन्वयक उमेश कुमार पांडेय पुष्पराजगढ़ जन अभियान परिषद परामर्शदाता बालमीक जायसवाल, अंशु केसरवानी, बब्बू चंद्रवंशी एवं नवांकुर संस्था के अध्यक्ष संजय सेन, कार्यक्रम समन्वयक सचिन कुमार सिंह एवं सेक्टर 3 पोंडकी के समस्त प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष सचिवों को संबोधित करते हुए नवांकुर और प्रस्फुटन समितियों को सक्रियता से कार्य करने, नियमित बैठक ,संपर्क करने और पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति, स्वस्थ परंपराओ के संरक्षण के लिये कार्य करने की अपील की। सरपंच चन्द्रभान सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने गाँव में जल संरक्षण, पौधारोपण, नशा मुक्ति हेतु कार्य करने के स्वयं आगे बढकर अभियान को गति देने के लिये आश्वस्त किया। कार्यक्रम के अन्त में स्वयं नशा ना करने और अपने - अपने गाँव को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया गया।