अचानक से हुई 40 वर्षीय महिला की मौत, कारण अज्ञात publucpravakta.com

 


अचानक से हुई 40 वर्षीय महिला की मौत, कारण अज्ञात


अनूपपुर /अमरकंटक :- जिले के अमरकंटक थाना अंतर्गत केकरिया गांव की एक 40 वर्षीय महिला की विगत रात घर पर काम करते समयअचानक जमीन पर गिर जाने से जिला अस्पताल लाने के पूर्व मौत हो गई जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही प्रारंभ की गई है ।

इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार अमरकंटक थाना अंतर्गत केकरिया गांव निवासी लालदास पानिका की 40 वर्षीय पत्नी बबली बाई रविवार की रात सात बजे घर पर घरेलू काम कर रही थी तभी काम करते समयअचानक चक्कर आने,मुंह से सफेद झाग निकलने पर बेहोश हो गई जिसे परिजनों द्वारा निजी वाहन से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया यहां पहुंचने के पूर्व ही महिला की मौत होने की जानकारी ड्यूटी डॉक्टर द्वारा परीक्षण के बाद किया गया,जिसकी सूचना जिला अस्पताल पुलिस चौकी को दिए जाने पर पुलिस द्वारा मृतिका के परिजनों के समक्ष पंचनामा कर शव परीक्षण कराने बाद शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की ।


एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget