भाई-बहन की मौत के जिम्मेदार ट्रक चालक के विरूध हो हत्या का मुकदमा दर्ज
कांग्रेस प्रदेश महामंत्री ने 3 सूत्री मांगो को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर :- जिला मुख्यालय अनूपपुर में तहसील कार्यालय के समीप 14-15 नवम्बर की रात आदिवासी भाई बहन को अज्ञात ट्रक के द्वारा जानबूझकर दुर्घटना कारित कर हत्या किये जाने एवं पुलिस के द्वारा आज तक कोई भी कानूनी कार्यवाही नही किये जाने के संबंध में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री रमेश सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसियों ने 16 नवम्बर को कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को 3 सूत्री मांगो का ज्ञापन सौंपा। जिसमें घटना की निष्पक्ष जांच और दोषी ट्रक चालक के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराये जाने की मांग की है। रमेश सिंह ने बताया कि जनपद जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत मौहरी एवं ग्राम पंचायत अंजनी निवासी की 14-15 नवम्बर की रात भागवती गोड़ पति स्व. गोवर्धन सिंह गोंड निवासी सोन मौहरी अपने भाई धन सिंह गोंड पुत्र हीरालाल सिंह गोंड निवासी ग्राम अंजनी के द्वारा अनुकंपा वन मंडल अधिकारी सीधी से नियुक्ति की ज्वाईनिंग कर लौट रही थी, तभी तहसील अनूपपुर के पास मोजरवेयर का 12 पाहिया हाइवा वाहन द्वारा दोनो भाई-बहन को रौंदते हुये भाग गया। जिसकी मौके पर मृत्यु हो गई। उन्होने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही एवं उदासीनता रवैये के कारण रात्रि में ट्रक अन्यंत्र चला गया जो पकड़ से आज भी दूर है। मृतक भागवती सिंह गोंड के तीन बच्चे एवं अमोल सिंह के 2 बच्चे है। जिनकी देखरेख एवं पालन करने वाला परिवार में कोई नही बचा है। इसी प्रकार धन सिंह जो ग्राम अंजली निवासी है उसके भी परिवार का पालन पोषण करने कोई नही बचा है। उन्होने कहा कि रात्रि के समय हुई इतनी बड़ी दुर्घटना जिसमें भाई-बहन की मृत्यु हो गई, किन्तु जिला प्रशासन की उदासीनता रवैया के कारण आज तक परिवार में किसी प्रकार की कोई भी सहानुभूति देने या ढ़ाढासा बढ़ाने जिले का कोई भी अधिकारी नही गया। शोकाकुल परिवार की हालत दयनीय है जिसमें छोटे-छोटे बच्चे एवं वृद्ध माता पिता है। जिनके ऊपर आर्थिक संकट गहरा रहा है। परिवार का एकमात्र कमाने वाले व्यक्ति को दुर्घटना में हत्या कर दिया जो जांच का विषय है।