जनसुनवाई में आए 29 आवेदनों की अपर कलेक्टर ने की सुनवाई
अनूपपुर :- आम आदमी की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह के नेतृत्व में जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं को सुना गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से अपनी समस्याएं लेकर आए 29 लोगों ने आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए, आवेदनों को दर्ज कर संबंधित विभागों को आवेदनों के निराकृत करने हेतु प्रेषित किया गया है।
जनसुनवाई में ग्राम पंचायत बीजापुरी नं. 01 के ग्राम कांडीकापा की श्रीमती श्याम बाई पति स्व. श्री नरेश सिंह ने पति की जंगली जानवर के काटने से मृत्यु होने पर आर्थिक मदद दिलाए जाने, ग्राम बकेली पोस्ट बरबसपुर की श्रीमती गीता बाई केवट पति स्व. श्री राजेन्द्र प्रसाद केवट ने विधवा पेंषन दिलाए जाने, ग्राम धुम्मा थाना भालूमाड़ा के श्री राजेन्द्र पवार ने उनके पट्टे की भूमि को नहर हेतु अधिग्रहीत किए जाने पर मुआवजा राशि दिलाए जाने तथा आदर्श मार्ग अनूपपुर के श्री बृजमोहनदास अग्रवाल ने उनके पट्टे की भूमि को रेलवे ओव्हर ब्रिज हेतु अधिग्रहीत किए जाने पर मुआवजा राशि दिलाने के संबंध में आवेदन दिए।