नगरपालिका सीएमओं ने कर्मचारियों को नए सिरे से सौपा कार्य   सहायक वर्ग 2 शशि तिवारी को भवन निर्माण के प्रभार से हटाया publicpravakta.com


 नगरपालिका सीएमओं ने कर्मचारियों को नए सिरे से सौपा कार्य 


 सहायक वर्ग 2 शशि तिवारी को भवन निर्माण के प्रभार से हटाया


अनूपपुर :- नगर पालिका अनूपपुर में कार्यालयीन व्यवस्थाओं के दृष्टिगत नपा कर्मचारियों को सीएमओं ने कार्य सौंपा है। जहां नपाधिकारी ज्योति सिंह ने प्रभारी सीएमओ वा सहायक वर्ग 2 शशि तिवारी से भवन निर्माण प्रभारी सहित समस्त प्रभार छीन लिया गया है। वही उपयंत्री उमेश त्रिपाठी को सौंपा गया है। इसके साथ ही उपयंत्री (विद्युत) आशीष देशभ्रतार, उपयंत्री एन.पी. सिंह को लोक निर्माण का कार्य, सहायक लेखाधिकारी राजकुमार गुप्ता को लेखा शाखा के समस्त कार्य, सीएमएम राकेश कुमार शर्मा को एनयूएनएलएम एवं योजना शाखा का कार्य सहित दीनदयाल रसोई कार्य, सहायक गे्रड 3 राकेश कुमार गुप्ता को स्थापना शाखा, जन्म मृत्यु एवं विवाह का कार्य, सहायक राजस्व निरीक्षक रमेश प्रसाद नापित को राजस्व प्रभारी, दुकान वसूली, ठेके की वसूली, मोबाइल टाॅवर वसूली, समस्त राजस्व कार्य, लोक निर्माण लिपिक, समस्त स्टोर एवं पीआईसी एवं परिषद के बैठक का कार्य, सहायक राजस्व निरीक्षक गौरव सिंह बघेल को वार्ड 1 से 5 तक समस्त प्रकार के कर वसूली, समस्त प्रकार के सर्वे का कार्य, मुख्य नपाधिकारी एवं राजस्व प्रभारी द्वारा दिये गये अन्य कार्य, सहायक राजस्व निरीक्षक गजाला परवीन को वार्ड 6 से 10 तक समस्त प्रकार के कर वसूली, समस्त प्रकार के सर्वे कार्य, मुख्य नपाधिकारी एवं राजस्व प्रभारी द्वारा दिये गये अन्य कार्य, सहायक राजस्व निरीक्षक राकेश कुमार गुप्ता को वार्ड 11 से 15 तक समस्त प्रकार के कर वसूली , समस्त प्रकार के सर्वे कार्य, मुख्य नपाधिकारी एवं राजस्व प्रभारी द्वारा दिये गये अन्य कार्य सति दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी परमलाल को राजस्व कक्ष का प्रभार सौंपा गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget