गुजरात विधानसभा चुनावों का एलान ,दो चरणों मे होंगे चुनाव publicpravakta.com


 गुजरात विधानसभा चुनावों का एलान 


अनूपपुर :- 18 फरवरी 2023 को गुजरात विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है, आज चुनाव आयोग ने गुजरात मे विधानसभा चुनावों का एलान कर दिया है गुजरात मे  2 चरणों मे चुनाव होंगे  पहला चरण    1 दिसंबर को और दूसरा चरण 5 दिसंबर को होगा  नतीजे  8 दिसंबर को आएंगे ।

  182 सीटो वाली गुजरात विधानसभा में 142 सामान्य, 13 एस सी व 27 सीट एस टी वर्ग के लिए आरक्षित है । इस बार गुजरात चुनाव में 4.9 करोड़ वोटर मतदान करेंगे , जिसमे 4.6 लाख युवा मतदाता होंगे , महिलाओं के लिए 1274 पोलिंग स्टेशन होंगे , दिव्यांगों के लिए 182 विशेष पोलिंग स्टेशन होंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget