15 से 18 नवम्बर तक,24 ट्रेनों का परिचालन रहेगा बंद
उत्कल एक्सप्रेस एवं संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया सतना होकर चलेगी
अनूपपुर :- रेलवे प्रशासन ने अधोसंरचना विकास के लिए पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल में मालखेड़ी-गुना और मालखेड़ी- महादेवखेड़ी जंकशन सेक्शनों में दोहरीकरण का कार्य होने से दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के अनूपपुर जंकशन से गुजरने वाली 24 ट्रेनों का परिचालन 15 से 18 नवम्बर तक रद्द कर दिया है। वहीं पूरी से चलने वाली 18477 पुरी - योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस एवं छग संपर्क क्रांति परिवर्तित मार्ग से न्यू कटनी- कटनी -सतना- ओहन केबिन झांसी जंकशन होकर चलेगी। ज्ञात हो कि अनूपपुर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली सभी गाडि़या है। 2 से 3 घंटे देरी से चलती है। बिलासपुर से चलने वाली 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस09 से 17 नवम्बर तक, भोपाल से चलने वाली 18235 भोपाल - बिलासपुर एक्सप्रेस 11 से 19 नवम्बर तक रद्द रहेगी। इसी तरह दुर्ग से चलने वाली 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 11 एवं 15 नवम्बर तक, निज़ामुद्दीन से चलने वाली 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 12 एवं 16 नवम्बर तक, दुर्ग से चलने वाली 20847 दुर्ग-उदमपुर एक्सप्रेस 16 नवम्बर को उदमपुर से चलने वाली 20848 उदमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस 17 नवम्बर को रद्द रहेगी। 15 नवम्बर को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 04044 निज़ामुद्दीन - अम्बिकापुर स्पेशल, 17 नवम्बर को अम्बिकापुर से चलने वाली 04043 अम्बिकापुर- निज़ामुद्दीन स्पेशल, 14 नवम्बर को दुर्ग से चलने वाली 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस, 15 नवम्बर को अजमेर से चलने वाली 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस, 16 नवम्बर को रानी कमलापति से चलने वाली 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस,17 नवम्बर को संतरागाछी से चलने वाली 22170 संतरागाछी रानी कमलापति एक्सप्रेस, 13 नवम्बर तक दुर्ग से चलने वाली 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस,14 नवम्बर तक अजमेर से चलने वाली 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस, बीकानेर से चलने वाली 20471 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस 13 नवम्बर तक, पूरी से चलने वाली 20472 पूरी-बीकानेर एक्सप्रेस16 नवम्बर तक, 10 एवं 17 नवम्बर, को विशाखापटनम से चलने वाली 18573 विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस,12 एवं 19 नवम्बर, को भगत की कोठी से चलने वाली 18574 भगत की कोठी- विशाखापटनम एक्सप्रेस,12 नवम्बर, को उदयपुर से चलने वाली 20971 उदयपुर- शालीमार एक्सप्रेस, 13 नवम्बर, को शालीमार से चलने वाली 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस, 15 नवम्बर, को दुर्ग से चलने वाली 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस,17 नवम्बर, को जम्मूतवी से चलने वाली 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस, 11,12 एवं 15 नवम्बर, को विशाखापटनम से चलने वाली 20807 विशाखापटनम अमृतसर एक्सप्रेस, 12, 13 एवं 16 नवम्बर, को अमृतसर से चलने वाली 20808 अमृतसर- विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी। परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां 10 से 17 नवम्बर तक पुरी से चलने वाली 18477 पुरी - योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से न्यू कटनी- कटनी -सतना-ओहन केबिन झांसी जंकशन होकर चलेगी। इसी तरह 11 से 18 नवम्बर, तक योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से झांसी जंकशन- ओहन केबिन- सतना कटनी-न्यू कटनी होकर चलेगी। 12, 14 एवं 17 नवम्बर, को दुर्ग से चलने वाली दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से न्यू कटनी-कटनी- -सतना-ओहन केबिन झांसी जंकशन होकर चलेगी