अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई , 1 युवक की मौत 1 घायल
अनूपपुर :- जिले के कोतमा ढाबा के पास हुंडई i 20 कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमे 1युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा युवक घायल हो गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अनूपपुर के श्रीराम ट्रेडर्स के मालिक श्याम सुन्दर मिश्रा का भतीजा है व घायल युवक अनूपपुर निवासी अशोक सोनी का भांजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हुंडई i20 कार मनेंद्रगढ़ से अनूपपुर की ओर आ रही थी किसी को बचाने के चक्कर मे शुक्ला ढाबा के पहले कार अनियंत्रित होकर लिपटिस के पेड़ से टकरा गई जिससे यह दुर्घटना घटी ।