सकरा ग्राम पंचायत मे नशा मुक्ति अभियान के कार्यक्रम के विषय पर की गई चर्चा
अनूपपुर :- दिनांक 14-10-2022 को नवाकुर संस्था शुभम समाज सेवी संस्थान सम्बद्ध म प्र जन अभियान परिषद के सेक्टर क्र 1 के सकरा ग्राम पंचायत मे bsw एवं msw छात्र वा सभी फ्रास्फूटन समितियों के साथ बैठक किया गया । बैठक मे नशा मुक्ति अभियान के कार्यक्रम के विषय पर चर्चा किया गया एवं आने वाले माह मे होने वाले गतिविधि के सन्दर्भ मे चर्चा की गई साथ हि छात्रों को एवं समिति के सदस्यो को नशा मुक्ति के तहत शपथ ग्रहण का कार्यक्रम किया गया । उक्त कार्यक्रम सरपंच ग्राम पंचायत सकरा संतोष सिंह की अध्यक्षता मे सम्पन हुआ जिसमे सचिव संजय मिश्रा व cmcldp छात्र एवं प्रस्फूटन समितियों के पदाधिकारी गण एव शुभम समाज सेवी संस्थान के कार्यक्रम समनवयक ओमकांत शुक्ला उपस्थित रहे ।