अनुपपुर के आमिर सिद्दीकी को जागरूकता राइड के लिए अंतर्राष्ट्रीय सम्मान publicpravakta.com


अनुपपुर के आमिर सिद्दीकी को जागरूकता राइड के लिए अंतर्राष्ट्रीय सम्मान
 


श्री आमिर सिद्दीकी को माननीय श्री परमानन्द झा (भूतपूर्व उप राष्ट्रपति, नेपाल) द्वारा 'महात्मा गांधी ग्लोबल अवार्ड-2022' से सम्मानित किया गया, इस कार्यकर्म का आयोजन डॉ लाल बहादुर राणा फाउंडर प्रेसिडेंट, गांधी पीस फाउंडेशन, नेपाल द्वारा काठमांडू में 2 अक्टूबर, 2022 को किया गया।

श्री आमिर को यह सम्मान सम्पूर्ण भारत में जागरूकता राइड (ब्लड डोनेशन, विश्व शांति, शिक्षा, स्वास्थ, मतदान, महिला सशक्तिकरण, दिव्यांगो का अधिकार, इत्यादि) के लिए दिया गया। श्री आमिर ने अब तक जागरूकता के लिए रेट्रोफिटेड स्कूटी से 50000 किलोमीटर से अधिक की सवारी कर चुके हैं। 

कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. चंद्र कुमार सरमा, मधुमबिद गुरूजी ने श्री आमिर को शुभकामनाएँ देते हुए आने वाले समय में और सम्मान प्राप्त करने हेतु आशीर्वाद दिया।

विश्व के इतिहास में पहली बार श्री आमिर के द्वारा रेट्रोफिटेड स्कूटी से दिल्ली से कारगिल वार मेमोरियल कारगिल वार मेमोरियल जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दिया गया। 

श्री सिद्दीकी जी कहना है की जब कोई मनुष्य अपनी शारीरिक बाधाओं को नज़र नदाज़ करके  दृढ़ निश्चय मनोबल सहित किसी भी प्रकार से कठोर लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रयास करता है तो मंजिले खुद ब खुद उसका इन्तेजार करने लगती है।

श्री आमिर ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स के संस्थापक भी है, ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स  दिव्यांग और महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करती है, श्री आमिर को अभी तक कई मंत्रियो एवं मुख्य - मंत्रियो द्वारा सम्मानित किया जा चूका है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget