क्रेटा कार से बरामद हुआ गांजा, चार आरोपी भी पकड़े गए publicpravakta.com

 


क्रेटा कार से बरामद हुआ गांजा

चार आरोपित भी पकड़े गए


संतोष चौरसिया


अनूपपुर/जमुना कोतमा :- ओडीशा से जिले में आ रही गांजा की एक खेप भालूमाड़ा पुलिस द्वारा पकड़ी गई है। पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा लेकर परिवहन कर रही एक क्रेटा कार भी जब्त की है और गांजा परिवहन के दौरान कार में सवार चार आरोपितों को भी गिरफ्तार किया गया है जोकि अनूपपुर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के हैं। आरोपितों में पिता-पुत्र भी शामिल है। बरामद गांजा का वजन 232 किलो 750 ग्राम है जिसकी कुल कीमत 27 लाख 93 हजार रूपए है।

कोतमा एसडीओपी शिवेंद्र प्रताप सिंह एवं भालूमाड़ा थाना प्रभारी अजय सिंह पवार द्वारा मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस लगातार नशा माफिया की धरपकड़ कर रही है इसी दौरान गुरुवार की दोपहर मुखबिर से सूचना मिली की आरबी उर्फ राम विशाल पिता राम महावीर सिंह 56 वर्ष और उसका बेटा मृगेंद्र प्रताप सिंह 28 वर्ष निवासी पौराधार थाना रामनगर और महेश उर्फ पटवारी पिता सुनीत केवट निवासी ग्राम भाद थाना भालूमाड़ा एवं सुकुल पिता बखदवा सिंह 40 वर्ष निवासी कुहका थाना रामनगर सभी चारों व्यक्ति एक क्रेटा कार सीजी 10 ए एल 5600 से गांजा लेकर किसी दूसरे खरीददार को बेचने के लिए धनौली- मझौली कच्चे मार्ग से होते हुए डबई डबरा तालाब की तरफ आ रहे हैं। इसी तरह चारों का हुलिया भी मुखबिर द्वारा बताया गया। इस सूचना के आधार पर घेराबंदी कर कार को रुकवाकर चारों आरोपितों को भी पकड़ा गया।

उक्त क्रेटा कार में आठ प्लास्टिक की बोरियों में गांजा भर कर रखा गया था जिसका कुल वजन 232 किलो 750 ग्राम है और कीमत 27 लाख 93 हजार बताई गई है। इसी तरह क्रेटा वाहन की कीमत 10  लाख रुपए है।आरोपितों के खिलाफ भालूमाड़ा थाना में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण कायम कर शुक्रवार को जेल भेजा गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी भालूमाड़ा अजय सिंह पवार, प्रधान आरक्षक अमित घारू, आरक्षक ईश्वर शिद, चक्र धर तिवारी,राकेश चौहान शिवकुमार मौर्य, चालक कर्मजीत सिंह शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget