डिस्कवर वाहन से गांजा का परिवहन करते दो आरोपी धराए publicpravakta.com

 


डिस्कवर वाहन से गांजा का परिवहन करते दो आरोपी धराए


संतोष चौरसिया

जमुना कोतमा :- भालूमाड़ा पुलिस के द्वारा बाइक से गांजे का अवैध परिवहन करते हुए विक्रय के लिए ले जाए जाने के दौरान गिरफ्तार करते हुए 28 किलो गांजा सहित उपयोग में लाए गए वाहन को जप्त कर लिया है । 


मामले के संबंध में पुलिस के द्वारा बताया गया कि 27 अक्टूबर के दोपहर मुखविर से सूचना मिलने पर विश्वनाथ शर्मा एव नीरज मिश्रा पिता कमलेश मिश्रा दोनो निवासी ग्राम झिरिया पुलिस चौकी केशवाही थाना बुढार जिला शहडोल के अपनी मोटर सायकल डिस्कवर एम पी 18 एम जे 0722 से गांजा लेने ग्राम भाद धनौली तरफ गये हैं ।जो वहां से गांजा लेकर ग्राम पयारी मौहरी होते मोटर सायकल से ग्राम छिल्पा बिक्री करने हेतु ले जायेगे । उपरोक्त सूचना पर पयारी बस स्टैंड पहुंचकर घेरा बंदी की गई । जो डिस्कवर वाहन एम पी 18 एम जे 0722 से भाग जाने से स्टेडियम सरई के पेड़ के नीचे फुनगा मे घेरा बंदी कर पकड़ा गया।  आरोपियो ने अपना  नाम  विश्वनाथ शर्मा पिता रमाकान्त शर्मा एव नीरज मिश्रा पिता कमलेश मिश्रा दोनो निवासी ग्राम झिरिया चौकी केशवाही थाना बुढार जिला शहडोल के कब्जे से डिस्कवर मोटर सायकल से प्लास्टिक की बोरी मे 28 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 2लाख 85हजार रूपये का बरामद करते हुए  डिस्कवर वाहन  कीमती 20 हजार  रूपये धारा 8/20बी एन डी पी एस एक्ट में  जप्त किया गया और आरोपियो को गिरफ्तार कर धारा 8/20बी एन डी पी एस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया । इस कार्यवाही में सउनि कमेलश सिह चौहान, सउनि प्रभाकर पटेल, अभिषेक चौहान, मकसूदन सिंह शामिल रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget