दो मोटरसाइकिल की टक्कर में एक की मौत,तीन घायल publicpravakta.com

 


दो मोटरसाइकिल की टक्कर में एक की मौत,तीन घायल



अनूपपुर :- राष्ट्रीय राज्यमार्ग 43 में पसला के पास बुधवार की रात दो मोटरसाइकिल के तेज गति में आपस में टकराने से एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई वहीं दूसरा वाहन चालक गंभीर अवस्था में होने पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर से बिलासपुर के लिए रेफर किया गया तथा दो अन्य घायल का उपचार जिला चिकित्सालय अनूपपुर में किया जा रहा है। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार शहडोल जिले के केशवाही पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम टेडियाटोला के 25 वर्षीय संतराम पाव रात पिता केशव पाव अपने साथी चिरंजीव पाव,रामखेलावन पाव के साथ फुनगा के ठूठी गाव मे स्थित चिरंजीव पाव के यहां बुधवार को ससुराल आय रहे जहां से तीनों खाना खाने वाद रात 9 बजे के लगभग वापस अनूपपुर की तरफ आ रहे थे तभी पसला गांव के पास अनूपपुर की ओर से जा रहे 33 वर्षीय राजेंद्र सिंह निवासी भालूगुड़ार थाना बिजुरी की मोटरसाइकिल तेज गति के कारण आपस मे टकरा गई जिससे संतराम पाव के सिर मे गम्भीर चोट आने से स्थल पर मौत हो गई जबकि पीछे बैठे चिरंजीव पाव,रामखेलावन पाव को चोटे आई वही राजेंद्र सिंह के सिर में गंभीर चोट आने पर प्राथमिक उपचार बाद जिला चिकित्सालय अनूपपुर से बिलासपुर के लिए रेफर किया गया है,घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस चौकी की पुलिस द्वारा मृतक संतराम पाव के परिजनों को सूचना देकर गुरुवार की सुबह परिजनों के पहुंचने पर मृतक के शव का पंचनामा करने बाद डियूटी डॉक्टर से शव परीक्षण कराकर जांच प्रारंभ की गई,दोनों मोटरसाइकिल के तेज गति होने के कारण घटना होने से दोनों मोटरसाइकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी,घटना की सूचना पर 100 डायल पुलिस एवं कोतवाली अनूपपुर पुलिस  मौके में पहुंचकर घायलों को जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर भर्ती कराया गया तथा मृतक संतराम पाव के शव को जिला चिकित्सालय के शव फ्रीजर में रखा गया रहा है।

रिपोर्ट:- शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget