कुएं में गिरने से महिला की मौत publicpravakta.com

 


कुएं में गिरने से महिला की मौत


अनूपपुर :-  कोतवाली थाना अनूपपुर अन्तर्गत ताराडाड पंचायत के बैरहनीटोला मे मंगलवार की रात घर के सामने पानी खीचते 40 वर्षीय महिला की कुआ मे गिरने, डूबने से मौत होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुच कर कार्यवाही की है।

इस सम्बंध मे सहा,उप निरी,सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बैरहनीटोला निवासी 40 वर्षीय फूलाबाई पति बुधराम सिंह गोड जो मंगलवार की साम-रात,सात-आठ बजे के बीच घर पर अकेले रही है घर के सामने स्थित कुआ से पानी खीच रही थी तभी अचानक रस्सी-बाल्टी सहित कुआ मे गिर गयी जिससे कुआ मे भरे पानी मे डूबने से उसकी मौत हो गयी,परिजनो द्वारा दी गई सूचना पर मौके से परिजनो, मोहल्ला वासियो के सहयोग से फूलाबाई का शव कुआ से निकलवा कर पंचनामा, कथन लिये जाने बाद जिला चिकि,मे पी,एम,कराकर शव के अंतिम सस्कार हेतु परिजनो को सौपा गया है तथा घटना की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट:-शशिधर अगवाल, अनूपपुर*

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget