गजेंद्र सिंह दूसरी बार बने रेल्वे उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य publicpravakta.com


गजेंद्र सिंह दूसरी बार बने रेल्वे उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य


अनूपपुर/बिलासपुर :- मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की नई कार्य कारिणी (अवधि 01.01.2022 से 31.12.2023 ) के गठन बाबत।उप महाप्रबंधक / सामान्य / द.पू.म.रे. / बिलासपुर का पत्र क्रमांक डीजीएम / एसईसीआर / डीआरयूसीसी/023/2022-23 / 2195 दिनांक 27.09.2022 दिनांक 30.09.2022 रेलवे उपयोगकर्ताओं के विभिन्न वर्गों को रेलवे प्रशासन के कुशलता पूर्ण सेवा के प्रावधान से संबंधित प्रतिनिधि सलाहकार उपलब्ध करवाने हेतु, मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की नई कार्य कारिणी (अवधि 01.01.2022 से 31.12.2023 ) का बिलासपुर मंडल में गठन किया गया है।मंडल रेल प्रबधंक तथा अधोहस्ताक्षरकर्ता इस कमिटी के कमशः अध्यक्ष एवं सचिव है।कमिटी की मीटिंग हेतु दिनांक, स्थान एवं समय संबधित सूचना समयानुसार प्रेषित की जाएगी।मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति (अवधि 01.01.2022 से 31.12.2023) के सदस्य के नामांकन का नियमितीकरण किया जाने की सूचना दी गई है ।उक्त मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की नई कार्य कारिणी का गठन किया गया है जिसमे गजेंद्र सिंह को एक बार फिर से सदस्य नियुक्त किया गया है । गजेंद्र सिंह की नियुक्ति से क्षेत्र में रेल सुविधाओ में वृद्धि होगी और आम जन मानस को उसका लाभ मिल सकेगा ।



एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget