मालगाड़ी के ऊपर चढ़ा युवक, हाई वोल्टेज लाइन के संपर्क में आने
से झुलसा
अनुपपुर :- नारद कोल उम्र 26 साल पिता भैया कॉल निवासी वार्ड क्रमांक 6 मुहाना दफाई बिजुरी अंबिकापुर की तरफ से आ रही मालगाड़ी जिसमें कोयला लोड था ! होम सिग्नल ओवर ब्रिज के पहले बिजुरी कॉलरी साइडिंग के बगल में गाड़ी रुकी उसी दौरान युवक जो मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है , मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया और 25000 बोल्ट मेन लाइन के चपेट में आकर झुलस गया उसी दौरान ट्रेन का सिग्नल मिलने पर ट्रेन बिजुरी स्टेशन पर आकर रुकी ! प्रत्यक्षदर्शियों ने बिजुरी स्टेशन में आकर जानकारी दी उसके बाद आरपीएफ के स्टाफ गाड़ी को चेक कर तार की चपेट में आए जले हुए व्यक्ति को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा गया है मौके पर रेल पुलिस बल पोस्ट मनेंद्रगढ़ टी आई सुनीता मिंज दलबल सहित पहुंच कर झुलसे हुए व्यक्ति को अस्पताल भिजवाया गया ।