डूबते सूर्य को अध्र्य देकर संतान व परिजनों की सुख समृद्धि की कामना publicpravakta.com

 


डूबते सूर्य को अध्र्य देकर संतान व परिजनों की सुख समृद्धि की कामना


अनूपपुर :-  जिले में छठ पूजा व्रत में माताओं ने शनिवार 30 शनिवार की जिले भर के नदी तलाबों में डूबते सूर्य को अध्र्य देकर संतान व परिजनों की सुख समृद्धि की कामना का आशीष मांगा। मुख्यालय स्थित मडफ़ा तलाब सामतपुर) व तिपान नदी के तट व खमपरिया तालाब पर डूबते सूर्य को अध्र्य देकर संतान व परिजनों की सुख समृद्धि की कामना का आशीष मांगा। कोयलांचल नगरी जमुना कॉलरी भालूमाड़ा के श्रमिक नगर बदरा में सूर्य की उपासना का महापर्व बड़े हर्षोल्लास व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। सूर्यास्त के समय परासी रोड स्थित तालाब में सूर्य को प्रथम अध्र्य दिया गया। बिजुरी में सूर्य मंदिर स्थित देवी तालाब पर छठ महा पूजन का आयोजन किया गया । अमरकंटक में नर्मदा नदी के रामघाट तट व कोटि तीर्थ में डूबते सूर्य को अध्र्य देकर संतान व परिजनों की सुख समृद्धि की कामना की गई।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget