ट्रक मोटरसाइकिल भिड़ंत में दो लोगों की मौत
वेंकटनगर :- जैतहरी थाना अंतर्गत पुलिस चौकी वेंकटनगर से 1 किलोमीटर दूर तिपान नदी पुल के पास ट्रक एवं मोटर सायकिल भिड़ंन्त में मोटर सायकिल सवार 2 लोगो की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है। जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक MP 15 HA 1169 जो वेंकटनगर से जैतहरी की ओर जा रहा था, वेंकटनगर तिपान पुल के पास प्लेटिना बाइक में सवार दो लोग ट्रक से टकरा गए जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है। मौके का फायदा उठाते हुए ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया है ।