युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
अनूपपुर :- जिले के भालूमाडा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बदरा पुरानी दफाई मे एक युवक अपने घर के अंदर फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली जानकारी के अनुसार युवक नर्मदा चौधरी पिता शारदा चौधरी उम्र लगभग 17 वर्ष कक्षा 12 वी का छात्र है दोपहर 2 से 3 बजे के बीच घरवालों को जानकारी लगी तो हंड्रेड डायल बुलाकर सीट खोल कर दरवाजा खोला गया जहां कमरे के अंदर युवक का शव लटका पाया गया घटनास्थल पर भालूमाडा पुलिस पहुंच कर जांच की जा रही है। युवक ने किस कारण से फांसी लगाई है इस बात का अभी तक पता नही चल पाया है। जांच के बाद ही सच्चाई का पता चल पाएगा।