ऐतिहासिक सामतपुर मड़फा तालाब अनूपपुर में छठ पर्व की तैयारी पूर्ण
अनूपपुर :- छठ पूजा समिति के द्वारा 27 अक्टूबर को बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ छठ मैया का पूजन किए जाने का निर्णय लिया गया जिसमें नगर के एवं पूर्वांचल वासियों के द्वारा 28 अक्टूबर को नहा - खा से कार्यक्रम प्रारंभ होगा उसी के साथ दिनांक 29 अक्टूबर शनिवार को खरणा के साथ सामतपुर मड़फा तालाब में शायं काल 5:00 बजे छठ मैया के पूजा का ध्वज वंदन के साथ शुभारंभ होगा। दिनांक 30 अक्टूबर को सूर्यास्त के पूर्व साथ प्रथम अर्ग तथा 31 अक्टूबर को सूर्य उदय के साथ द्वितीय अर्ग के द्वारा छठी मैया का पूजन कार्यक्रम किया जाएगा जिस पूजन की तैयारी हेतु पांडव कालीन सामतपुर अनूपपुर नगर के ऐतिहासिक धार्मिक स्थल मड़फा तालाब मे पूजन हेतु घाट की सफाई के साथ छठी मैया के पूजन आसन की तैयारी पूर्ण कर ली गई है । समिति के संयोजक एडवोकेट अक्षयवट प्रसाद ने बताया की 31 अक्टूबर को सूर्योदय के साथ पूजा की समाप्ति पर समस्त उपस्थित श्रद्धालु एवं व्रत धारी माता और बहनों को पारण हेतु व्यवस्था की गई है । छठ घाट की तैयारी में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजूलिका शैलेंद्र सिंह पार्षद गणेश रौतेल और कांग्रेस नेता आशीष त्रिपाठी के साथ साथ नगर पालिका परिषद के समस्त अधिकारी कर्मचारियों के पूर्ण सहयोग के द्वारा साफ सफाई के साथ प्रकाश एवं टेंट की व्यवस्था की गई है साथ ही नगर के समाज सेवक कल्याण सिंह उपस्थित होकर अपने मार्गदर्शन में पूजा के समस्त तैयारी मे महत्वपूर्ण योगदान देते हुए ऐतिहासिक छठ मैया के पूजा मे किसी प्रकार का समस्या उत्पन्न ना हो इस हेतु सुरक्षा की व्यवस्था के कहा । मड़फा सामतपुर तालाब के आयोजक मंडल में प्रमुख रूप से नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अजुलिका शैलेंद्र सिंह पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी समिति के संयोजक एडवोकेट अक्षयवट प्रसाद, कल्याण सिंह ,राजीव शुक्ला, लक्ष्मण राव ,आशीष त्रिपाठी, शैलेंद्र सिंह,पार्षद गणेश रौतेल , सत्येंद्र स्वरूप दुबे ,उमेश राय ,अजय कुमार प्रसाद , शिवांशु रंजन, राहुल कुमार, आरके सिंह ,डीएन यादव, विनोद सिंह, विजय राठौर ,गणेश राठौर, अनिल सिंह, प्रमोद गौर ,बद्रीनाथ तिवारी ,रविंद्र प्रताप यादव के साथ पूर्वांचल के सभी व्रत धारी के सहयोग से कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा ।