प्रदीप मिश्रा की कुसल रणनीति से बरगवां नगर परिषद में भाजपा बनी सबसे बड़ी पार्टी
अनूपपुर :- जिले में हाल ही में आए 3 नगरीय निकाय चुनाव के परिणामो में भाजपा को सिर्फ नवनिर्मित नगर परिषद बरगवां में बहुमत मिला है और वहाँ भाजपा का अध्यक्ष बनने की संभावना है, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रवि राठौर ने भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री प्रदीप मिश्रा को बरगवां नगर परिषद चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया था और प्रदीप मिश्रा ने युवाओं की टीम,पार्टी पदाधिकारियों से बेहतर तालमेल और अपनी कुसल रणनीति से बरगवां नगर परिषद के 15 में से 8 वार्डो में भाजपा को विजय दिलवाई और 3 नगर निकायों में सिर्फ बरगवां में भाजपा को बहुमत मिला है, प्रदीप मिश्रा का संगठन के पदाधिकारियों और युवा कार्यकर्ताओ से अच्छा तालमेल है ,संगठन के पदाधिकारियों का मार्गदर्शन और युवा कार्यकर्ताओ का सहयोग ही श्री मिश्रा की ताकत है जिससे वह कुसल रणनीति बनाकर अपना काम करते है । और अब तक उनको सफलता मिल रही है ।
ज्ञात होवे की प्रदीप मिश्रा अपनी कुसल रणनीति से अनूपपुर नगर पालिका चुनाव में कांटे की टक्कर वाले वार्ड 13 में भी पार्टी प्रत्याशी को विजय दिलवा चुके है । श्री मिश्रा के पास अनूपपुर नगर पालिका चुनाव में वार्ड 13 का प्रभार नही था लेकिन उन्होंने संगठन के मार्गदर्शन में और युवाओ के साथ मिलकर अपनी कुसल रणनीति के दम पर वार्ड में भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलवाई थी ।