युवक,युवती की खेत में मिली लाश publicpravakta.com


युवक,युवती की खेत में मिली लाश 


अनूपपुर/वेंकटनगर :- अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत चौंकी वेंकटनगर में आज एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक प्रेमी जोड़ों की लाश मिली है। 


क्या है पूरा मामला


दरासल वेंकटनगर में दो शवो के मिल जाने से नगर हड़कंप मच गया, मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में चुट गई है। वेंकटनगर के लक्ष्मीकांत सोनी के खेत में संदिग्ध हालत में लड़का एवं लड़की की शव मिला 22 अक्टूबर 2022 शनिवार की सुबह लगभग 8:00 बजे चारा काटने गए एक ग्रामीण के द्वारा देखा गया, जिसकी सूचना वेंकटनगर पुलिस को दी गई वही मौके पर वेंकटनगर पुलिस पहुंच मौका मुआयना कर अपने उच्च अधिकारियों को सूचित करते हुए मौका पंचनामा तैयार कर साक्ष गवाह के कथन उपरांत दोनों शवों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वेंकटनगर पीएम हेतु भिजवाया गया जहां पीएम उपरांत परिजनों को कफन-दफन हेतु सौंपते हुए पुलिस आगे की विवेचना में जुट गई है।


मौके पर पहुंची पुलिस


घटना की सूचना मिलते ही वेंकटनगर चौंकी प्रभारी आर.के शुक्ला अपने पुलिस बल आर० नारेन्द्र पर्ते, आर० रजनीश तिवारी के साथ मौके पर पहुंचकर मुआयना किया किया तथा चौंकी प्रभारी मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना दी जिसके बाद एस.डी.ओ.पी कीर्ति बघेल, थाना प्रभारी जैतहरी के.के त्रिपाठी, ए.एस.आई विरेन्द्र तिवारी, पहुंच कर मामले की विवेचना में चुट गई है। 


ये डाॅक्टर कर रहे शव का परिक्षण


आपको बता दें कि मामला इतना गंभीर है कि शव परीक्षण में तीन डाक्टरों द्वारा शव का परिक्षण किया जा रहा है। जिसमें डॉ.राजीव मोगरे वेंकटनगर, डॉ.खन्ना जैतहरी एवं महिला डॉक्टर अनूपपुर द्वारा शव का परिक्षण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget