पचरीपानी में उल्टी दस्त से युवक की मौत,पांच  जिला चिकित्सालय में भर्ती , मौके पर पहुंचा स्वास्थ्य अमला publicpravakta.com


पचरीपानी में उल्टी दस्त से युवक की मौत,पांच  जिला चिकित्सालय में भर्ती , मौके पर पहुंचा स्वास्थ्य अमला


अनूपपुर :-  मुख्यालय से 15 कि,मी, दूर ग्राम पंचायत लखनपुर के बैगा बाहुल्य पचरीपानी टोला में विगत दिनों अचानक उल्टी दस्त की शिकायतों पर उल्टीदस्त से पीड़ित एक 28 वर्षीय युवक की अस्पताल लाने के पूर्व मौत हो गई वही उल्टीदस्त से पीड़ित 5 लोगों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर में एंबुलेंस के माध्यम से लाकर भर्ती किया गया है,उल्टी दस्त की शिकायत की जानकारी मिलने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ, एस,सी,राय खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ,प्रवीण शर्मा,लैब टेक्नीशियन भाईलाल पटेल, जैतहरी जनपद अध्यक्ष राजीव सिंह,ग्राम पंचायत लखनपुर सरपंच राम कुमार कोल,उपसरपंच धन्नू पटेल, प्राथमिक विद्यालय पचरीपानी के शिक्षक हरिहर प्रसाद यादव, एएनएम व आशा कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से बातचीत कर उल्टीदस्त एवं अन्य तरह की बीमारियों से पीड़ित बैगा समाज के ग्रामीणों का उपचार कर औषधियां वितरण की गई तथा गंभीर रूप से पीड़ित 5 बैगा परिवारों के सदस्यों को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया है। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस सी राय ने क्षेत्र की एएनएम को एक सप्ताह तक स्थिति पर नजर बनाए रखने तथा टोले में साफ-सफाई के साथ पेयजल व्यवस्था की शुद्धता हेतु कार्य करने के निर्देश दिए हैं। ज्ञातव्य है कि मंगलवार की शाम पड़ोस के गांव बैहार के 28 वर्षीय रजन बैगा जो अपने ससुर की मृत्यु पर राखफूल हेतु अपने गांव बैहार से पचरीपानी आया हुआ था जो विगत दो-तीन दिनों से बुखार तथा उल्टी दस्त से पीड़ित रहा है मंगलवार की शाम अस्पताल लाने हेतु एंबुलेंस को सूचना दी गई किंतु एंबुलेंस के पहुंचने के पूर्व ही रजन बैगा की मौत हो गई जिसके बाद गांव में अन्य लोगों को उल्टी दस्त की शिकायतों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर रात कुछ लोगों को जिला चिकित्सालय उपचार हेतु भर्ती कराया तथा बुधवार की दोपहर उल्टी दस्त से पीड़ित अन्य लोगों को भी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है ।

खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण शर्मा ने बताया कि उल्टीदस्त की शिकायतों पर पीड़ितों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उपचार जारी है टोला-मोहल्ला में अन्य व्यक्तियों का परीक्षण कर औषधियां वितरण की गई है तथा पानी उबालकर पीने तथा अन्य तरह की सतर्कता बरतने की बात कही गई है तथा क्षेत्र की एएनएम को निरंतर मानिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।

रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget