स्वच्छ भारत मिशन में अनूपपुर जिले को देश की राजधानी दिल्ली में मिला उत्कृष्ट श्रेणी का सम्मान publicpeavakta.com


स्वच्छ भारत मिशन में अनूपपुर जिले को देश की राजधानी दिल्ली में मिला उत्कृष्ट श्रेणी का सम्मान


अनूपपुर :-  2 अक्टूबर 2022 को स्वच्छ भारत दिवस पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिल्ली में आयोजित समारोह में ODF प्लस मॉडल ग्राम अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला श्रेणी में अनूपपुर जिले को व जनपद श्रेणी में जनपद पंचायत अनूपपुर को चयनित कर सम्मानित किया गया है। समारोह में शामिल होने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत व जनपद पंचायत अनूपपुर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री ऊषा किरण गुप्ता को नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में आमंत्रित किया गया था। परन्तु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत मध्यप्रदेश के राज्यपाल जी के जिला प्रवास कार्यक्रम होने से सम्मिलित नही हुए जबकि जनपद पंचायत अनूपपुर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री ऊषा किरण गुप्ता नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुईं व सम्मान प्राप्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget