सांप के काटने से 60 वर्षीय वृद्ध की मौत publicpravakta.com


 सांप के काटने से 60 वर्षीय वृद्ध की मौत


अनूपपुर :- जिला चिकित्सालय अनूपपुर में गुरुवार की सुबह जहरीला सर्प काटने से उपचार के लिए भर्ती 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार शहडोल जिले के केशवाही पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सरईबहरा निवासी 60 वर्षीय पन्नेलाल पिता धुन्ना पाव जो बुधवार की शाम घर से अनूपपुर जिले के कोतमा थाना अंतर्गत निगवानी अस्पताल में बीमारी का उपचार कराने आया था,उपचार बाद पड़ोस के सिलपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत लालपुर गांव में आपने बुआ मुरतिया बाई  के यहां रुक गया रहा,जो देर शाम खाना -पीना खाने बाद बुआ के यहां खाट में सोया रहा इस दौरान रात में 9-10 बजे के लगभग एक जहरीला सांप के बिस्तर में आकर हाथ की कलाई के पास काटने से पन्नेलाल दूसरे हाथ से सांप को पकड कर फेका तब साप ने दूसरे हाथ में भी सांप ने काट दिया तथा फेंकने के बाद सांप भाग गया, सर्पदंश से पीड़ित पन्नेलाल ने घटना की जानकारी बुआ एवं परिजनों को दी जिस पर उसे निजी बोलेरो गाडी से उपचार हेतु कोतमा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार बाद मरीज की स्थिति गंभीर होते देख कर डॉक्टरों द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया जहां गुरुवार की सुबह पन्नेलाल की मौत हो गई,घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस चौकी अनूपपुर की पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा कर शव परीक्षण कराने बाद शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप क रघटना की जांच प्रारंभ की।

रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget