अज्ञात ट्रेन की ठोकर से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत
अनूपपुर :- जीआरपी पुलिस चौकी अनूपपुर अंतर्गत अमलाई स्टेशन के अमराडंडी रेलवे फाटक के पास मंगलवार की शाम पैदल चल रहे 45 वर्षीय व्यक्ति की अज्ञात ट्रेन से टकराने के कारण स्थल पर ही मौत हो गई,घटना की सूचना पर जीआरपी पुलिस द्वारा मृतक के शव को जिला चिकित्सालय लाकर पी,एम,कराया तथा परिजनों को सौप कर जांच प्रारंभ।
की इस संबंध में जीआरपी चौकी अनूपपुर के पयासी ने बताया कि मंगलवार की शाम अनूपपुर- शहडोल रेलखंड के मध्य अमलाई स्टेशन के समीप अमराडंडी रेलवे फाटक के पास एक व्यक्ति की अज्ञात ट्रेन से टकराने के कारण मौत होने की सूचना पर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया जहां मृतक के शव का नाम व पता सुशील कुमार उर्फ बबली पटेल पिता नीलकंठ पटेल 45 वर्ष निवासी अमराडन्डी थाना अमलाई का होना पाया गया, मृतक के शव को पंचनामा करने बाद जिला चिकित्सालय लाकर बुधवार की सुबह ड्यूटी डॉक्टर से शव परीक्षण कराने के बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपा गया है।फाटक के पास पैदल चल रहा था तभी अचानक अज्ञात ट्रेन से टकरा गया रहा है।
रिपोर्ट शशिधर अगवाल,अनूपपुर