40 वर्षीय व्यक्ति ने घर में लगाई फांसी publicpeavakta.com


40 वर्षीय व्यक्ति ने घर में लगाई फांसी,अस्पताल लाने के पूर्व मृत


अनूपपुर :- 04 अक्टूबर 22 कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत निदावन निवासी 40 वर्षीय  घनश्याम पिता सुख लाल यादव ने घर के अंदर रस्सी से फांसी लगा ली जिसे देख  पत्नी ने उतार कर पड़ोसियों की मदद से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय  लाया गया जहां डॉक्टर ने परीक्षण बाद मृत घोषित कर घटना की जानकारी  जिला अस्पताल पुलिस को दिए जाने पर अस्पताल पुलिस द्वारा  कार्यवाही की जा रही है।

 विवरण में मिली जानकारी अनुसार  कोतवाली अनूपपुर से 15 कि,मी,दूर स्थित ग्राम निदावन निवासी 40 वर्षीय  घनश्याम पिता सुखलाल यादव  जो घर में था तथा पत्नी बबीता यादव पड़ोस में रखे दुर्गा जी के भंडारे में बच्चों के साथ गई रही  इसी दौरान घर वापस आकर  आने पर पुत्री ने बताया कि बाबू  फांसी में लटक गए हैं तब पत्नी बबीता एवं पुत्री ने फांसी की रस्सी काट कर यह समझ कर कि वह जीवित है तथा सांस चल रही है उसे पड़ोसियों के साथ आटो से ग्राम पंचायत सकरा सरपंच  संतोष सिंह के साथ जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाए,जहां परीक्षण दौरान डियूटी डॉक्टर ने मृत घोषित करते हुए घटना की जानकारी जिला अस्पताल पुलिस चौकी को प्रदाय की,जिस पर अस्पताल पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा,पत्नी के कथन  लेने बाद शव का पीएम कराया तथा अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की। घनश्याम यादव के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का कारण  स्पष्ट नहीं हो सका है।

 रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget